Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

समय चक्र का फेर, 2014 में भाजपा के हाथों हारे कांग्रेस उम्मीदवार आज उसी बीजेपी उम्मीदवार को सदस्यता दिला रहे हैं

मुजफ्फरपुर लोकसभा में अजब-गजब उठा-पटक चल रहा है। पिछले लोकसभा (2019) में भाजपा ने जिसे हराया, वो इस लोकसभा में भाजपा के उम्मीदवार हैं। इसके पिछले लोकसभा यानी 2014 में भाजपा ने जिन्हें हराया, वो भाजपा के जीते हुए सांसद को अपने पार्टी यानी कांग्रेस की सदस्यता दिला रहे हैं, भाजपा को हराने के लिए।

मिट्टी, पत्थर, नदी, जंगलों और पहाड़ों से देश नहीं बनता। देश बनता है शहीदों के रक्त से…

क्यों जरूरी है पानी पीना ? खड़े होकर पानी पीने से क्या है नुकसान ?

गर्भवती के खून से शिशु का लिंग का पता : सोनोग्राम, गर्भाशय जांच से अधिक सुरक्षित

दाग-घब्बेदार चेहरा : मुंहासे से छुटकारा पाने की घरेलू तरकीब

पक्षियों पर भी ग्लोबल वार्मिंग का असर : सेल फोन और 5G से भी फ़ैल रहा रेडिएशन ?

वैवाहिक गठबंधन : मॉडर्न जमाने की लड़की बंधन में नहीं रहना चाहती

जक्कनपुर के सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार का जनहित में बढ़ता क़दम

मुकेश अम्बानी दुनियां के सबसे अमीरों में 9वें नंबर पर : ख़बर तो आई स्टोरी दबा दी गई

तस्वीरें बोलती हैं : नवनीत राणा को हनुमान चालीसा में ही नहीं ख़्वाजा में भी यक़ीन है

चर्चित समाज सेवक ने बुद्ध पूर्णिमा के दिन पशु-पक्षियों के लिए नाद की व्यवस्था की

आरसीपी पर जदयू का इंकार, खीरु महतो हो गये उम्मीदवार

तू डाल-डाल मैं पात-पात : आरसीपी पर भारी पड़े ललन सिंह और कुशवाहा?

‘पर्यावरण दिवस’ मानव-अस्तित्व के लिए अहम : अखिलेश कुमार

वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना, तीनों सेनाओं में सभी भर्तियां इसी से होंगी

भारत बंद : आम जनता ने नकारा, प्रदर्शनकारियों पर प्रशासन भारी

इस मुद्दे को लेकर यह मोर्चा बढ़ेगा किसान आंदोलन की राह पर

अब इस गिरफ़्तारी की लपटें पहुँची बिहार

नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या के बाद हत्यारों ने आतंकी स्टाइल में जारी किया वीडियो

अग्निपथ योजना : असंतुष्ट विपक्ष, जदयू विधायकों ने भी अघोषित रूप से बहिष्कार किया

शिक्षा मंत्री हम लड़कियों को आवाज नीचे कर बात करने को कहते हैं : सोनोमी भट्टाचार्य

उदयपुर हत्याकांड : राजनीतिक फायदा के हेतु नूपुर शर्मा को हाईलाइट बनाए रखा गया ?

सावधान पटना : ये है वार्ड नम्बर 16 की लबालब भरी सड़कें

कितना कसूर है उनका जिनका बार-बार बनता बिगड़ता आशियाना रहा

इंडियन रेलवे में इस जुलाई से बदल गये रेलवे के ये 10 नियम

श्रीलंका में जनता राष्ट्रपति भवन में घुसी, राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे भागे, अब सर्व दलीय सरकार

उदयपुर हत्याकाण्ड के हत्यारों को पकड़वाने वाले शक्ति सिंह और प्रहलाद सिंह को वीरता पुरस्कार

सत्यवादी की धरती पर लूट और झूठ की खेती हो रही है : पप्पू यादव

PIL कर्त्ता अब निशाने पर : रविन्द्र सिंह, जूही चावला और अब हिमांशु कुमार

‘भारत को 2047 तक इस्लामिक मुल्क बनाने का जिक्र’ SIMI-PFI का टेरर मॉड्यूल

अनिश्चिकालीन आंदोलन के उन्नीसवें दिन के बाद भूख हड़ताल और ताला बंदी

भाजपा से अजय निषाद का टिकट कटने और राजभूषण निषाद को टिकट मिलने से मुजफ्फरपुर लोकसभा में लोगों में जो नाराजगी थी, वर्तमान भाजपा उम्मीदवार का जो छिटपुट विरोध हो रहा था, और जो लोग नोटा की तरफ ताक रहे थे, वो सब वोट अब राजभूषण निषाद के तरफ नहीं भाजपा के तरफ शिफ्ट कर गए।

अजय निषाद और राजभूषण के बीच दिलचस्प तस्वीर

बीजेपी द्वारा अजय निषाद का टिकट काटकर राजभुषण चौधरी को टिकट देना लोगों के लिए चौंकाने वाला रहा। राजभूषण चौधरी अजय निषाद से काफी छोटे हैं, बावजूद बीजेपी ने राजभूषण को मौका दिया है। आज से दो साल पहले ही राजभूषण निषाद को बीजेपी में शामिल कराने के लिए अजय निषाद की बड़ी भूमिका मानी जाती है।

राजभूषण दो साल पहले तक मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के प्रमुख चेहरे थे। बोचहा विधानसभा के उपचुनाव में मुकेश सहनी को कमजोर करने के किए राजभूषण निषाद को 2022 में भाजपा में लाया गया था, जिसे अजय निषाद ने ही लाया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में अजय निषाद ने राजभूषाण चौधरी को 4 लाख से ज्यादा वोट के अंतर से हराया था।