Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak


देश की परिसंपत्तियों का नाम बदलकर अपना नाम कमाने की एक अलग-सी मुहिम प्रधानमंत्री ने छेड़ रखी है

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रवक्ता इकबाल अहमद एवं युवा राजद के मनोज यादव ने 8 सितम्बर, 2022 को संयुक्त प्रेस बयान जारी कर राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रखने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहां की देश की परिसंपत्तियों का नाम बदलकर अपना नाम कमाने की एक अलग-सी मुहिम प्रधानमंत्री ने एवं भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने छेड़ रखी है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है।

आज भी वही हुआ दिल्ली के राजपथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ रखने वाले प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी से राष्ट्रीय जनता दल यह जानना चाह रहा है कि आपने तो नाम बदलकर कर्तव्य पथ रख दिया, परंतु आप अपने कर्तव्य से विमुख होकर जो बेच रहे हैं, उस कर्तव्य पथ पर आप कब आगे बढ़ने वाले हैं?

गरीबों को उठान के लिए आप कब कर्तव्य पथ पर चलेंगे?

आपका कर्तव्य जो गरीबों के प्रति होना चाहिए, वह अमीरों के प्रति क्यों चला गया। देश में गरीब भुखमरी के कगार पर हैं। महंगाई चरम पर है। पेट्रोल, घरेलू गैस, डीजल, आटा, चावल, दाल, सरसों तेल आदि इतनी महंगाई हो गई है कि गरीब को दो वक्त का खाना नसीब नहीं हो रहा है। गरीबों को उठान के लिए आप कब कर्तव्य पथ पर चलेंगे?

आपने कसम खाई थी की देश नहीं मिटने दूंगा और उसी कर्तव्य पथ पर चलूंगा। परंतु आपके द्वारा रेल बेच दिया गया। हवाई जहाज बेच दिया गया। एलआईसी बेच दिया गया। सभी महत्वपूर्ण सरकारी संस्थाओं को आपके द्वारा अदानी और अंबानी को बेचा जा रहा है। यहां तक कि आपके द्वारा लाल किला को भी बेच दिया गया। क्या यही आपका कर्तव्य पथ है?”

अब जनता भी आप को सत्ता से विमुख करने वाली है

इन नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा- ”मोदी जी नाम में कुछ नहीं रखा है। काम में विश्वास करिए और जनता ने जो आपको मेंडेड दी है उसके अनुसार देश की सेवा गरीबों की सेवा करिए और उन लोगों का ख्याल करिए जो देश में हाशिए पर है। कुसमी दिलबर का भी ख्याल रखिए जो आपको गद्दी पर बैठाने का काम किया था। आप अपने कर्तव्य पथ से विमुख हो गए हैं। जनता देख रही है। अब जनता भी आप को सत्ता से विमुख करने वाली है।