बिहिया रेलवे लाईन से बुरी तरह से घायल अज्ञात रूप से 16 वर्षीय किशोरी
बिहिया जीआरपी ने बिहिया रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे लाईन से बुरी तरह से घायल अज्ञात रूप से 16 वर्षीय लावारिस जख्मी लड़की को बिहिया पीएचसी लाकर प्राथमिक उपचार करके तुरंत आरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। जीआरपी सिपाही बिजय कुमार रज्जक के द्वारा जहां पर ईमरजेंसी विभाग में ऑन डयूटी कार्यरत सर्जन डॉक्टर सूर्यकांत निराला ने लावारिस जख्मी मरिज को चेकअप कर ईलाज शुरू किया।
ब्रेन हेमरेज हुआ है और बहुत कृटीकल डेंजर जोन में है
डा. निराला ने कहा कि- ”बच्ची बहुत कृटीकल डेंजर जोन में है। इसको ब्रेन हेमरेज हुआ है जिससे बार-बार बेहोश जाती है। साथ ही, लड़की का बायां हाथ में फ्रेक्चर है। दो जगह और सिर के पीछे कई जगह फटा है तथा लड़की को पीठ में एवं पैर में भी बहुत जख्म है। चोट के घाव भी हैं तथा कान एवं नाक से बहुत खुन बह रहा है, जिसको प्राथमिक उपचार कर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।”
इसके बाद सदर अस्पताल आरा में असहाय, लावारिस चोटिल ज़ख़्मियों के उपचार में लगातार रूप से लगी टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा के संस्थापक महासचिव अमरदीप कुमार जय के पहल पर जीआरपी एसएचओ आरा से कमान मंगवाकर अविनास कुमार तिवारी संग पूजा कुमारी जीआरपी आरा सिपाही को सदर अस्पताल आरा भेजा गया।
पीएमसीएच पटना लावारिस वार्ड में भर्ती
समाजसेवी अमरदीप कुमार के पहल पर सिविल सर्जन भोजपुर द्वारा एम्बुलेंस की व्यवस्था कर पटना पीएमसीएच पहुंचाया गया जहां पर ईमरजेंसी विभाग में ईलाज करवाकर पीएमसीएच पटना लावारिस वार्ड में भर्ती करवाया गया। समाचार लिखे जाने तक लावारिस जख्मी मरिज के बारे में और कुछ जानकारी नहीं प्राप्त है न ही इसके परिजनों तक कोई सूचना पहुंची है।
लावारिस वार्ड में भर्ती मरीज़ को अपनों की तालाश और आश है
इंसानियत के नाते अगर आप में से कोई कुछ जानता हो तो कृपया अपने नजदिकी थाना को सूचित करें या टीम मदर टेरेसा सेवाकर्मी भोजपुर आरा के सदस्यों को तथा समाजसेवी सह संस्थापक महासचिव अमरदीप कुमार जय को सम्पर्क नम्बर 09472618514 पर सूचना दे सकते हैं। पीएमसीएच पटना जाकर लावारिस वार्ड में अपने जरूरी पहचान के साथ मरीज़ से मिल सकते हैं जिसे अपनों की तालाश और आश दोनों है।