भारत बंद को जनता ने नकारा
भारत बंद की घोषणा के बाद भी सोमवार को बिहार के अधिकांश जिलों में जन जीवन सामान्य बना रहा। एहतियात के तौर पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है और राजधानी पटना सहित सभी जिलों अतिरित्तफ़ सतर्कता बरती जा रही है। विभिन्न संघठनों की ओर से घोषित भारत बंद का पूर्वाहन 3 बजे तक न तो पटना और ना ही अन्य जिलों में किसी प्रकार का असर दिख रहा है।
बिहार में जन जीवन सामान्य
सड़कों पर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनी हुई है जबकि सरकारी और निजी कार्यालय सहित स्कूल कॉलेज भी सामान्य दिनों के तरह खुले हुए हैं। अग्निपथ के खिलाफ सोमवार को कोई खास विरोध-प्रदर्शन ही नहीं दिखा। हालांकि, हंगामे और अफवाह की आशंका के बीच आज यानी 20 जून को बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है। यानी इन 20 जिलों में सोमवार रात 12 बजे तक इंटरनेट काम नहीं करेगा।
असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई हुई तेज
राज्य में भारी हिंसा और उपद्रव मचाने के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक कुल 145 एफआईआर दर्ज की गयी। जबकि 804 उपद्रवियों को गिरफ्रतार किया गया है। वहीं सोमवार को प्रमुख शहरों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई हुई है।