मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया
आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर सभी दलों के कार्यालयों में और कुछ नेताओं द्वारा अपने आवास पर भी झंडा फहराया गया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद भी मौजूद थे। इसके बाद ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने झंडा फहराया और परेड की सलामी ली।
इसी क्रम में राजद, बीजेपी, जेडीयू साहित सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन किया गया। बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल ने झंडोतोलन किया। वहां राष्ट्र ध्वज को सलामी देने वालों में पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद साहित दर्जनों नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद के आवास पर भी झंडा फहराया गया। वहां पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी जी और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी।
पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक आलोक कुमार मेहता ने भी अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता को अपना संदेश भी दिया।