Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ सीरियल के सेट पर लगाई फांसी

सिनेमा जगत की दुनिया में एक और एक्ट्रेस की संदेहास्पद मौत की खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तुनिशा शर्मा काफी मशहूर एक्ट्रेस थी और उन्होंने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाई है। तुनिशा अपने को-एक्टर जीशान के मेकअप रूम में लटकी मिली थीं। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उनका निधन हो गया।

‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ के साथ चंद कंवर के रूप में तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था

अब उनका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल तुनिशा ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। ‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ के साथ चंद कंवर के रूप में तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था।

चक्रवर्तीं अशोक सम्राट में राजकुमारी अहिंकारा की भूमिका में नज़र आयी थीं

तुनिशा कलर्स टीवी के चक्रवर्तीं अशोक सम्राट में राजकुमारी अहिंकारा की भूमिका में नज़र आयी थीं। 2016 में, उन्होंने फिल्म ‘फितूर’ में कटरीना कैफ के बचपन की भूमिका का अभिनय किया। उसी वर्ष, उन्होंने ‘बार बार देखो’ में नन्ही दीया, ‘कहानी 2’ और ‘दुर्गा रानी सिंह’ में मिनी के रूप में भी अभिनय किया था। तुनीशा ‘दबंग 3′ जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी। ‘गब्बर पूंछवाला’, ‘शेर-ए-पंजाब: महाराजा रंजीत सिंह’ में मेहताब कौर की भूमिका में दिखाई दी थी। तुनीशा ने ‘इंटरनेट वाला लव’ और ‘इश्क सुभान अल्लाह’ जैसे शोज़ में भी काम किया।

तुनिशा का करियर सिर्फ टीवी शोज़ तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने ‘बार बार देखो’ और इसके अलावा उन्होंने ‘कहानी 2’ में विद्या बालन के साथ स्क्रीन शेयर की और सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में कैमियो भी किया था। वो 3 Monkeys नाम की फिल्म का भी हिस्सा थीं, जो 2023 में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान बना रहे हैं और अर्जुन रामपाल लीड रोल में नज़र आएंगे।

तुनिशा शर्मा ने कलर्स टीवी के अलावे सोनी टीवी और सोनी सब के लिए भी काम किया था

4 जनवरी 2002 को चण्डीगढ़ में जन्मी 20 वर्षीय तुनिशा के एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में हुई थी। तुनिशा शर्मा एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेत्री एवं मॉडल थीं। 2013 से 2022 तक तुनिशा शर्मा का कार्यकाल रहा। वर्तमान में वह कलर्स टीवी के ‘इंटरनेट वाला लव’ में अध्या वर्मा की भूमिका निभा रही थीं। तुनिशा ने सोनी टीवी के अलावे सोनी सब के लिए भी काम किया था।