सरकारी जमीन का रैयतीकरण हो जाता है तो उसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी पर जिम्मेदारी तय कर कारवाई की जाएगी
भूमि सर्वे में अगर आपने सरकार का पक्ष ठीक से नहीं रखा या आपकी लापरवाही से सरकारी जमीन का रैयतीकरण हो जाता है तो उसके लिए संबंधित अंचल अधिकारी पर जिम्मेदारी तय कर कारवाई की जाएगी। साथ ही जितने भी अन्य सरकारी विभाग हैं उनकी जिम्मेदारी है कि वो सर्वे कर्मियों से मिलकर अपनी जमीन खाता खुलवा लें। जमीन आपकी, जिम्मेदारी आपकी। ये बात राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा ने sitamarhi ज़िले में आयोजित भूमि सर्वे की समीक्षा बैठक में कहा। बैठक का आयोजन sitamarhi समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में कल दिनांक 24.05.23 को किया गया था. बैठक में sitamarhi ज़िले के सभी 9 शिविर प्रभारी, सभी 17 अंचलों के अंचल अधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता और जिले के सभी विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव के अलावा विभाग के सचिव सह सर्वे निदेशक श्री जय सिंह, समाहर्ता श्री manesh कुमार मीना, बंदोबस्त पदाधिकारी श्री तारा चंद महतो वियोगी समेत राजस्व से संबंधित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
sitamarhi ज़िले के सभी शिविर प्रभारी, 17 अंचलों के अंचल अधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता आदि उपस्थित थे
यही बात sheohar जिले के सर्वे और राजस्व कर्मियों के बीच दोहराई गई। sheohar जिले में भी कल यानि बुधवार को अपराह्न में विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं सचिव ने दौरा किया और समीक्षा बैठक की। बैठक में sheohar के समाहर्ता, अपर समाहर्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता समेत राजस्व विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी मसलन सभी CO, सभी RO, सभी kanoongo मौजूद थे।
Sitamarhi एवं sheohar में भूमि सर्वे में एक-एक मौजे की प्रगति की समीक्षा दोनों पदाधिकारियों ने की। खासकर 2500 से कम खसरा वाले मौजों में प्रारूप प्रकाशन में हो रहे विलंब का ब्यौरा लिया गया। sheohar के 3 अंचलों के कुल 80 मौजों में 2500 से कम खसरा के कुल 47 गाँव हैं वहीं sitamarhi के जिन 4 अंचलों के 253 मौजों में भूमि सर्वे का काम चल रहा है वहां 114 मौजों में खसरा की संख्या 2500 से कम है।
31 जुलाई, 23 तक 2500 से कम खसरा वाले सभी मौजों के प्रारूप प्रकाशन का काम संपन्न करने का सख्त निदेश
समीक्षा बैठक में LPM वितरण के बाद और प्रारुप प्रकाशन के बाद प्राप्त होने वाले दावा-आपत्ति के मामलों पर भी चर्चा हुई। sitamarhi में 42 मौजों में LPM का वितरण एवं 24 मौजों में प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है, वहीं sheohar के 14 मौजों में LPM एवं 9 में प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। किंतु प्राप्त आपत्ति में कईयों को अबतक अपलोड नहीं किया गया है। इसे गंभीरता से लेते हुए अपर मुख्य सचिव ने सभी आपत्ति को भूमि सर्वेक्षण के website पर एक हफ्ते में अपलोड करने का निदेश दिया। आपत्तियों को अपलोड करने के पीछे विभाग/निदेशालय की मंशा सभी प्रकार की जानकारी को सार्वजनिक करने की होती है।
Sitamarhi ज़िले के Bajpatti-1, sonbarsa – 2 और bathnaha – 2 शिविर के काम को असंतोष जनक पाया गया। पूछने पर पता चला कि जिले में बार बार हुए सर्वे कर्मियों के तबादले के कारण काम की प्रगति पर बुरा असर पड़ा है। अपर मुख्य सचिव ने ज़िले के बंदोबस्त पदाधिकारी को कहा कि गंभीर किस्म की शिकायत की जाँच कर लें। शिकायत सही पाए जाने पर चयन मुक्त करने का प्रस्ताव दें किन्तु frequently transfer नहीं करें।
Sitamarhi जिले के 4 अंचलों रीगा, सोनबरसा, बाजपट्टी एवं bathnaha अंचल में भूमि सर्वे का काम चल रहा है। sheohar के जिन अंचलों में भूमि सर्वे का काम चल रहा है उनके नाम हैं dumri katsari, Piprahi और purnahiya. Sheohar जिले में प्रारूप prakashit गाँव की संख्या 12 है जबकि sitamarhi में इनकी संख्या 28 है. प्रारूप प्रकाशन के साथ ही अंतिम प्रकाशन का rasta साफ़ हो जाता है।
sheohar जिले के RO को MAP MODULE में इंट्री नहीं करने के कारण सचिव सह निदेशक भू अभिलेख द्वारा फटकार लगाई
दोनों जिलों में कई मौजों में CS/RS नक्शा उपलब्ध नहीं की वज़ह से काम में हो रही परेशानियों पर चर्चा हुई। संबंधित अंचल अधिकारी को नक्शा उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। य़ह भी कहा गया कि अगर स्थानिय स्तर किसी रैयत के पास नक्शा उपलब्ध है तो स्थल से मिलान कर उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बैठक में purnahiya के 4 से 5 mauza की जमीन bagmati परियोजना में अधिग्रहित होने और उसका नक्शा उपलब्ध नहीं होने से हो रही समस्या की भी चर्चा हुई। sheohar जिले के RO को MAP MODULE में इंट्री नहीं करने के कारण सचिव सह निदेशक भू अभिलेख द्वारा फटकार लगाई गई।
अधिकारियों ने sheohar जिला के purnahiya शिविर का भी निरीक्षण किया
कल दोनों अधिकारियों ने sheohar जिला के purnahiya शिविर का भी निरीक्षण किया और वहां अभिलेखों के रख रखाव एवं सर्वे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। यहां उन्होंने bagmati परियोजना से प्रभावित गाँव का सर्वे पूरा करने के लिए परियोजना के कार्यपालक अभियंता से नक्शा प्राप्त करने का निदेश बंदोबस्त पदाधिकारी, sheohar को दिया। दोनों अधिकारियों ने maujawar अमीनो से बात की और उन्हें लक्ष्य के अनुरूप कार्य में प्रगति लाने का निदेश दिया। purnahiya शिविर kolhua Tikha गाँव के पंचायत सरकार भवन में क्रियाशील है। purnahiya शिविर में 27 गाँव और 12 अमीन हैं। Shivir prabhari का नाम निधि jha एवं दोनों kanoongo के नाम क्रमशः अबु बकर एवं दीपक राज हैं।