अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 48 वां शहादत दिवस बिहार शरीफ में मनाया गया
5 सितम्बर २०२२ दिन सोमवार सम्राट अशोक जागृति मंच के तत्वाधान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 48 वां शहादत दिवस मद्रास मैरिज हॉल, शहीद जगदेव चौक, राणा विगहा बिहार शरीफ (नालन्दा) में आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता शिवकुमार कुशवाहा ने किया।
शहीद जगदेव प्रसाद शोषित समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ी थी
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ”आजादी के बाद भारतीय राजनीति में शहीद जगदेव प्रसाद पहला व्यक्ति थे, जिन्होंने नब्बे प्रतिशत दबे-कुचले, अभिवंचित शोषित समाज के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।”
आदमकद प्रतिमा लगा ‘शहीद जगदेव चौक’ नामकरण सरकार करे
सभा को डॉ संतोष कुशवाहा ने संबोधित करते और शहीद जगदेव प्रसाद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि- ”उनके मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने शहीद जगदेव चौक का नामकरण करने और उनकी आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग सरकार से की।”
सभा को बबन सिंह कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, आलोक कुशवाहा, चन्द्र 19 प्रकाश, सतीश कुमार वर्मा, शिव कुमार कुशवाहा, विजय कुशवाहा, चमेली वर्मा, अंकिता कुमारी, अवधेश प्रसाद, मोहन प्रसाद, देवेन्द्र प्र0 सिंह, भीम प्रसाद, संतोष मांझी, राजीव गांधी, रितिष कुमार, संतीश मांगी, संजय मेहता, अशोक बाबु, जागेश्वर प्रसाद, के अलावे अन्य लोगों ने सभा को संबोधित किया तथा शहीद प्रसाद के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।