Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

नाबालिग बच्ची को गोली मारे जाने की घटना को राजद ने संज्ञान लिया, अपराधी जल्द जेल के अन्दर होंगे

आज पिछले दिनों अपराधियों के द्वारा बेउर थाना के निकट नाबालिग बच्ची को गोली मारे जाने के उपरान्त हिमालय अस्पताल में भर्ती बालिका से मिलने राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रणविजय साहू, पालीगंज के पूर्व विधायक दीनानाथ यादव, राजद के प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, राजद नेता इकबाल अहमद, जेम्स कुमार यादव एवं मनोज यादव ने जाकर बच्ची की स्थिति का जायजा लिया और वहां उपस्थित डाॅक्टरों को बच्ची की ठीक ढंग से ईलाज करने का आग्रह किया।\

इन नेताओं ने अस्पताल के मैनेजमेंट से यह भी आग्रह किया कि बच्ची के माता-पिता गरीब हैं, इस कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए अस्पताल के द्वारा भी सहायता किया जाय। इन नेताओं ने पीडि़ता के परिवारजनों से मुलाकात कर ढ़ाढ़स बंधाया और बच्ची के उचित ईलाज का आश्सवान दिया और अस्पताल से ही पटना के सीनियर एस0 पी0 से दूरभाष पर बात कर अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी का मांग किया।

https://youtu.be/CtMulnjOblY

पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक सह प्रदेश अध्यक्ष राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ रणविजय साहू ने कहा कि सामाजिक न्याय एवं सोशल इंजीनियरिंग करने वाले नीतीश कुमार एवं तेजस्वी प्रसाद जी की सरकार है। इसमें गरीबों पर अत्याचार करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।