राजबल्लभ परिवार का नवादा के वोटरों के बीच मजबूत पकड़ है
राजद से बागी होकर नवादा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विनोद यादव पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव के छोटे भाई हैं। इस बात में कोई संशय नहीं है की राजबल्लभ परिवार का नवादा के वोटरों के बीच मजबूत पकड़ है, खासकर यादवों के बीच। इसका ट्रेलर विनोद यादव के भतीजे अशोक यादव पिछले MLC चुनाव में दिखा चुके हैं।
MLC चुनाव में भी राजद ने श्रवण कुशवाहा पर दांव आजमाया था
जब अशोक यादव को राजद टिकट ना देकर श्रवण कुशवाहा पर दांव आजमाया था, तब निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए अशोक यादव ने बड़ी मार्जिन से चुनाव जीतकर MLC बने थे और राजद के प्रत्याशी को हराकर तेजस्वी यादव को अपनी ताकत का ऐहसास दिलाए थे।
2019 के लोकसभा चुनाव में राजद उम्मीदवार राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को 1 लाख की बड़ी मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा था
विनोद यादव लगातार यह कह रहे थे की पार्टी आलाकमान ने उन्हें इस लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगने को कहा था और टिकट देने का भरोसा भी दिलाया था। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में राजद ने राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को उम्मीदवार बनाया था लेकिन 1 लाख की बड़ी मार्जिन से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
इस बार विनोद यादव को राजद से टिकट ना मिलने पर राजद के कोर वोटर्स में मिली-जुली प्रतिक्रिया है। अब यह समय बतायेगा कि विनोद यादव निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए कोई चमत्कार कर पाएंगे या अपने ही राजद प्रत्याशी को बड़ा डैमेज करेंगे।
राजबल्लभ यादव के भतीजे MLC अशोक यादव नवादा में राजद को हराने की डील करने पहुंचे सम्राट चौधरी के पास
विदित हो कि हाल के दिनों ऐसा सम्राट चौधरी ने लालू प्रसाद और उनके बेटी को लेकर विवादित बयान दिया था। ऐसे में सम्राट चौधरी के पास राजबल्लभ यादव के भतीजे MLC अशोक यादव का नवादा में राजद को हराने की डील करने पहुंचना, राजद समर्थकों को नागवार लगा है।
पार्टी से बड़ा व्यक्ति नहीं होता बीजेपी का गोद में खेलिएगा और बोलिएगा टिकट नहीं मिलेगा तो हम लोग क्या करें ?
राजद समर्थकों का कहना है कि, लालू यादव के परिवार को जो जेल भेजे उसकी गोद में खेलना, उससे बड़ा सौदेबाज कोई नहीं हो सकता। समाज को गुमराह कर निर्दलीय उम्मीदवार देकर गरीबों के मसीहा लालू यादव और युवाओं के भविष्य तेजस्वी यादव को कमजोर करने की साजिश नवादा के यादव दलित पिछड़ा मुस्लिम बेनकाब कर देगा और बदला लेकर रहेगा अपना आवाज को दबने नहीं देगा।