27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग ने जारी किया है
भोजपुर, पटना, वैशाली नालंदा, जमुई, सारण, सीवान और मधुबनी समेत बिहार के 10 जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश ने दुर्गा पूजा का रंग भी बिगाड़ दिया है पंडालों के आसपास पानी भर चुका है। इससे लोगों को परेशानी का समना करना पड़ रहा है।
हादसे में किसी के हताहत की सूचना नहीं है
महाअष्टमी के दिन कल दोपहर करीब आधे घंटे जमकर बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई इस मुसलाधार बारिश के कारण पटना के डाकबंगला चौराहे पर बनाया गया गेट भरभराकर रोड से गुजर रहे ऑटो पर गिर पड़ा था जिससे अफरा-तफरी मच गयी। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है। वही तेज बारिश के कारण किशनगंज में भी 11000 वोल्ट के बिजली तार पर भव्य पंडाल गिर गया।
दशमी को भी बारिश की पूरी संभावना है
बिहार में 2 सालों के बाद दुर्गा पूजा काफी धूमधाम से मनाई जा रही है। बारिश ने दुर्गा पूजा में खलल दाल दी है। बीते दिन यानी सोमवार को बिहार के अधिकांश जिलों में काफी बारिश हुई थी। आज भी सुबह से राजधानी पटना समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। वहीं नवमी और दशमी को भी बारिश की पूरी संभावना है।
अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में बिहार के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान तेज हवा चलेगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के नीचे जा सकता है। 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 24 से 48 घंटों तक बारिश और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम बिहार के पूर्व पश्चिमी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण में भारी बारिश की संभावना है। शिवहर अररिया, किशनगंज में भारी से मध्यम और भोजपुर, पटना, गया, नालंदा सहित 27 जिलों में मध्यम बारिश होने के आसार हैं। सभी हिस्से में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के अधिकांश हिस्से में 7 से 60 एमएम तक बारिश होने की संभावना है।
बता दें कि बंगाल की खाड़ी के ऊपरी हिस्से में मध्य पश्चिम क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र में दो साइकिलिंग सर्किल का असर दिखाई दे रहा है। दोनों साइकिलिंग सर्किल के आपस में मिलने की वजह से बिहार के सभी हिस्से में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। सर्किल के प्रभाव से पटना में दो दिनों तक मानसून का सिस्टम सक्रिय है। इस दौरान 48 घंटे तक रुक रुक करके बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद 5 अक्टूबर को मौसम में परिवर्तन होगा और स्थिति सामान्य होगी। सोमवार को पटना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया।