Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

इंडिया गठबंधन बैठक से पहले पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल बढ़ गई है। कोई कन्वेनर बनाने की मांग कर रहा है तो कोई सीट शेयरिंग पर जल्द निर्णय लेने की। गठबंधन का चेहरा घोषित करने की मांग भी तेज हो गई है तो वहीं बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग को लेकर पोस्टर भी लगाए गए हैं।

इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक से पहले विपक्षी खेमे में सियासी नूरा-कुश्ती तेज हो गई है। इंडिया गठबंधन की बैठक से ठीक पहले पटना में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लग गए हैं। पटना में लगे इन पोस्टर्स में नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग की गई है। नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग वाले पोस्टर्स पर जेडीयू की भी प्रतिक्रिया आई है।

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि किसने पोस्टर लगवाए, हमें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि पोस्टर के सियासी मतलब निकलते हैं। नीरज  कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार निश्चय के पर्याय हैं। हम प्रधानमंत्री पद की रेस में नहीं हैं लेकिन इंडिया गठबंधन तय करे कि निश्चय का पर्याय कौन बनेगा। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि हम एक साल बर्बाद कर चुके हैं। बीजेपी बूथ लेवल पर काम कर रही है और हम अभी अपने मतभेद सुलझाने की कोशिश ही कर रहे हैं।