शार्टकट से हासिल की गई ऐसी प्रसिद्धि ज्यादा समय तक नहीं टिकती
नवनीत कौर राणा दम्पति की जमानत हो चुकी है। हम जानते हैं आप जल्द से जल्द फेमस होना चाहती हैं। …और फेमस होने के लिए कुछ भी कहने करने को तैयार हैं, आजकल बहुत से लोग ऐसा चाहते हैं। मगर शार्टकट से हासिल की गई ऐसी प्रसिद्धि ज्यादा समय तक नहीं टिकती। आप सांसद हैं महिलाओं की प्रतिनिधि हैं। मुझे लगता है यह सम्मान काफी था।
आपने पूर्व में तमाम फिल्मों में देह प्रदर्शन किया मगर नहीं सफल हो पाई। जनता आपको नहीं देखना चाहती। आपके उघड़े बदन, आपके झूठ किसी चीज को नहीं। आप जिसके कहे से यह सब कर रही हैं वह देश को समाज को तोड़ने वाला है।
समाज को न्याय और रोटी चाहिए हनुमान चालीसा की जरुरत बाद की है। आपको रोटी और न्याय पर बात करनी चाहिए, स्त्रियों के तमाम मुद्दे हैं उनको संसद में उठाना चाहिए। आप नहीं जानती एक वक्त के बाद अकेले पड़ जाने वाली हैं इससे बचिए।
हनुमान चालीसा को मुद्दा बनाकर नफरत की आग को और भड़काने की कोशिश करती हैं
एक बार पहले आप देश की जनता और संविधान को धोखा देती हैं जब अपनी जाति छिपाती हैं। दूसरी बार इस बेहद हिंसक वक्त में हनुमान चालीसा को मुद्दा बनाकर नफरत की आग को और भड़काने की कोशिश करती हैं।
चूँकि आप स्त्री हैं इसलिए आपको ढेर सारे प्रिविलेज मिले हुए हैं, आपको लगता है कि आप कुछ भी कर सकती हैं कह सकती हैं किसी पर कुछ भी आरोप लगा सकती हैं, कुछ भी झूठ बोल सकती हैं यह बात ठीक नहीं है।
नवनीत कौर राणा, आप कहती हैं कि मैं फ्लावर नहीं फायर हैं बिलकुल आप फायर रहिये लेकिन कब क्या कहा जाना चाहिए, करा जाना चाहिए, इसका सलीका तो आपको और आपके पतिदेव को सीखना होगा, जानना होगा। नहीं तो ऐसी स्थिति बार-बार बनेगी।
2019 में अमरावती रिज़र्व सीट से MP चुनाव में अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र को हाई कोर्ट ने फ़र्ज़ी करार दिया
NavneetRana ने अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र पेश किया है। इस आधार पर वे 2019 में अमरावती रिज़र्व सीट से MP हैं। हाई कोर्ट ने इसे फ़र्ज़ी करार दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस फ़ैसले पर रोक लगा दी है। इसका फ़ैसला लोकसभा का कार्यकाल पूरा होने पर ही आना चाहिए।
भारतीय दंड संहिता 27 & 420, 468, 471, 34 आईपीसी की इतनी धाराएं पहले आपके खिलाफ लगी थी अब देशद्रोह समेत इतनी ही धाराएं जुड़ गई हैं। आपकी राजनैतिक सामाजिक जमीन नदारद है आपका बेहद शातिराना तरीके से इस्तेमाल कर लिया गया है। मजेदार यह है आपको खुद के इस्तेमाल किये जाने पर आपत्ति नही है।
मुम्बई पुलिस ग़ज़ब की शातिर है भाई एक कदम आगे सोचती है। नवनीत राणा ने हिरासत में पुलिस पर मारपीट और अश्लीलता का आरोप लगाया तो मुम्बई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने वह वीडियो जारी कर दिया जिसमें वह थाने में बैठकर मुस्कुराते हुए पति के साथ अदरक चाय विथ टोस्ट खा रहीं थी।
ख़्वाजा के मज़ार में चादर चढ़ाने वाली नवनीत ने स्वर बदलकर हनुमान चालीसा को मुद्दा बनाया
अच्छा लगा देख कर, नवनीत राणा जी जितनी शिद्दत से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहती हैं, उतना ही ख़्वाजा में भी यक़ीन है। फिर ऐसा क्या हुआ नवनीत जी जो स्वर बदल गए?