Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

बिहार नगर निकाय (Municipal elections in Bihar) के दूसरे चरण का भी नामांकन शुरू हो गया

दलसिहसराय नगर परिषद से वार्ड परिषद-25 के लिए सुयोग्य कर्मठ, शिक्षित, संघर्षशील, लोकप्रिय, समाजसेवी, जुझारू एवं ईमानदार उम्मीदवार, नीरज कुमार चौधरी ने नामांकन भरा। इनके समर्थन मे जनता की काफी भीड़ देखी गई!

विदित हो कि, बिहार नगर निकाय (Municipal elections in Bihar) के दूसरे चरण का नामांकन शुरू हो गया है। प्रदेश के सभी 38 जिलों के सभी निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से नए वार्ड और आरक्षण रोस्टर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। पटना समेत 68 नगर निकायों में आज से नामांकन होने जा रहा है। वही 25-26 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी।

20 अक्टूबर को होगा दूसरे चरण का मतदान

दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होगा। जबकि, मतगणना 22 अक्टूबर को की जाएगी। 23 जिलों में दूसरे चरण में चुनाव होगा। दूसरे चरण में 23 जिले के 17 नगर निगम के लिए मतदान होगा। मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद, वार्ड का चुनाव होना है। पहले चरण के लिए 10 सितंबर से प्रत्याशी नामांकन करेंगे। वहीं, नाम वापसी के अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। दूसरे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा, जिसके लिए नामांकन 16 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा। जबकि, 27 से 29 सितंबर तक उम्मीदवार के नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है।

उप मुख्य पार्षद का आरक्षण जारी

नगर पालिका चुनाव में पहली बार तीन पदों पार्षद, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद के पदों के चुनाव के लिए ईवीएम से वोटिंग होगी। चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने पटना सहित 19 नगर निगमों के साथ सभी 38 जिलों में क्षेत्र विस्तारित, उत्क्रमित और नवगठित शहरी निकायों के वार्ड पार्षदों सहित पुराने शहरी निकायों में मुख्य और उप मुख्य पार्षद का आरक्षण जारी कर दिया है।

12 अक्टूबर को होगी पहले चरण की मतगणना

राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया की मुख्य पार्षद, उप पार्षद, वार्डसदस्य के लिए चुनाव होना है। पहले चरण का चुनाव 10 अक्टूबर को 156 नगरपालिका क्षेत्रों के लिए मतदान होगा। पहले चरण का नामांकन कल यानी 10 सितम्बर से शुरू होकर 19 सितम्बर तक चलेगा। पहले चरण में कुल 37 जिला में मतदान होगा। पहले चरण में 3346 वार्डो में मतदान होना है। वहीं पहले चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए 6965 मतदान केंद्र बनाया गये हैं। जिसमें नगर परिषद 68, नगर पंचायत 88 है। इसकी मतगणना 12 अक्टूबर को होगी।

तेज हुए चुनावी सरगर्मी

बिहार के 19 नगर निगम में से सात में पिछला आरक्षण लागू रहेगा. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पटना, आरा, गया, छपरा, दरभंगा, भागलपुर और मुजफ्फरपुर नगर निगम में 2017 का आरक्षण ही लागू रहेगा। अन्य जगहों पर नया आरक्षण लागू होगा। चुनाव के तारिखों का ऐलान होने के बाद चुनावी क्षेत्र में नेता मतदाताओं को लूभाने में जुट गए हैं।

इतने मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

बिहार के कुल 224 नगर पालिका में चुनाव होना है। इसमें नगर निगम 17, नगर परिषद 70, नगर पंचायत 137 है जहां चुनाव होगा. कुल मतदाताओं की संख्या 11,452,759 है। पुरुष मतदाता 6,017,882 हैं जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 5,434,455 है. इसके अलावा अन्य मतदाता हैं।