Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय भी पहुंचा सचिवालय थाना, पूर्व मंत्री के करीबी और रालोजपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश गौरव के खिलाफ लगाई गुहार

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय पर रालोजपा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश गौरव ने रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले की पड़ताल में मामला संदिग्ध पाए जाने पर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में पटना टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह के अनुसार, मामले की जांच पीरबहोर थाना पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला रुपए के लेन देन का लग रहा है।

इधर, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नगेंद्र राय के द्वारा पटना के शास्त्री नगर थाने में आकाश यादव उर्फ सोनल यादव व उसके परिवार पर लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। लिखित आवेदन में बताया जा रहा है कि पीड़ित नगेंद्र राय, त्रिरुमला कॉलोनी, राम जयपाल नगर शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के निवासी है। पीड़ित नगेंद्र राय ने आरोपित आकाश यादव उर्फ सोनल यादव,मनोज कुमार यादव ,तारा रौशनी,अनुष्का यादव उर्फ सोनाली यादव पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहारी साव लेन निवासी जो वर्तमान में दीघा थाना क्षेत्र में अपार्टमेंट में रहते है। परिवार के सदस्यों द्वारा पीड़ित नगेंद्र राय से विगत 2007 से किसी न किसी बहाने कुल 25 लाख रुपए ऐंठ लिए जिसके वापस करने की मांग पर जान से मारने और झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी जा रही है।

बताया जा रहा है कि चिड़िया खाना के गेट नंबर 1 के पश्चिमी साइड में पीड़ित आवेदक नगेंद्र राय के कार को स्कॉर्पियो ने ओवर टेक कर 4 कार सवार उतरे और पिस्टल दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए आकाश यादव से दुबारा मांगे जाने पर तेल डाल कर जला देने की धमकी नगेंद्र राय को दी और वहां से स्कॉर्पियो में बैठ फरार हो गए। ऐसे में इस घटना की शिकायत लेकर पीड़ित नगेंद्र राय कदमकुआं थाना क्षेत्र के दिनकर चौक स्थित एक मकान में आरोपित आकाश यादव उर्फ सोनल यादव के पिता मनोज कुमार यादव को वहां बुला सारी घटना की जानकारी दी। जिसपर बेटे द्वारा इस हड़कत की निंदा करते हुए उसे समझने की बात पिता मनोज कुमार यादव ने कही। फिलहाल इस पूरे मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस पड़ताल में जुट गई है।

वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नागेंद्र राय ने पूर्व मंत्री के करीबी आकाश, उसके पिता, उसकी मां और उसकी बहन के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में लिखित शिकायत दी है। शनिवार की रात दिए गए शिकायत में नागेंद्र राय ने लिखा है कि चिड़ियाखाना के पास से गुजर रहा था। इसी बीच आकाश के इशारे पर तीन चार लोगों ने पिस्टल के बल पर घेर लिया। कहा कि जो 25 लाख रुपया आकाश को दिए हो, वह भूल जाओ। समझो कि रंगदारी में दिए हैं । नागेंद्र का आरोप है कि आकाश के लोगों ने हत्या करने की धमकी दी और कहा की गोली मारकर भेजा निकाल देंगे।

नागेंद्र का दावा है कि आकाश और उसके परिवार वालों ने 25 लाख रुपया बहुत पहले लिया था लेकिन नहीं दिया। ससुर से भी 5 लाख दिया जो नहीं दिया। शास्त्री नगर थानेदार अमर कुमार ने बताया कि नागेंद्र राय ने जो घटनास्थल लिखा है वह मेरे थाना में नहीं है। सचिवालय थाना में पड़ता है। इसकी जानकारी नागेंद्र राय को दे दी गई है। नागेंद्र को आवेदन की रिसीविंग भी दे दी गई है।