ख़बर : मुकेश अम्बानी दुनियां के सबसे अमीर लोगों में 9वें नंबर पर आ गए। स्टोरी : साजिश का शिकार बना BSNL. BSNL को कभी 4G स्पेक्ट्रम नहीं दिया ताकि जियो के सामने टेंडर ही न भर पाए। देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम का सरकारी टेंडर रेलवे का था जिसे एयरटेल से छीन के जियो को दे दिया गया।
सरकारी दफ्तरों, प्रोजेक्ट्स के लिए ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत पड़ी तो एकमात्र जियो ही विकल्प था
जियो को पहले ही बता दिया भविष्य के टेंडर में कहां-कहां ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत होगी, उसने वहां बिछा दिया। बाद में सरकारी दफ्तरों, प्रोजेक्ट्स के लिए ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत पड़ी तो एकमात्र जियो ही विकल्प था। आइडिया-वोडाफोन इत्यादि को बकाया चुकाने के लिए सुप्रीम कोर्ट और TRAI ने दबाव बनाकर घुटनों पर ला दिया।
यूनिनॉर, डोकोमो बंद हो गए, आइडिया-वोडाफोन को जिन्दा रहने के लिए जूझना पड़ा। मसला ये है कि पूरा सेक्टर और सारे उधोगों को तबाह करके सारे कस्टमर्स जियो को दे दिये गये। सबको धंधे के लिए बराबरी का मौका देना भी लोकतंत्र में ही आता है।
इन कंपनियों में काम करने वाले लाखों ठेकेदार, कर्मचारी, लेबर, सिक्युरिटी गार्ड और उनपर निर्भर करोड़ों लोगों का निवाला छीन लिया गया। इस सेक्टर में काम करने वाले 80% कर्मचारी बेरोजगार हो गए लेकिन एक दो राज्यों का व्यापारी-अम्बानी दुनियां भर में 9 वें सबसे अमीर बन गए।
BSNL को समय पर 4G का स्पेक्ट्रम ही नहीं एलॉट किया गया। बाद में रिश्ते ख़राब होने के नाम पर BSN को चीन से 4G आयात करने से रोक दिया गया
रिलायंस का जियो, एयरटेल और वोडा-आइडिया ने चीन से सस्ते उपकरण आयात करके अपनी 4G सेवा शुरू की। पहले तो बीएसएनएल को समय पर 4G का स्पेक्ट्रम ही नहीं एलॉट किया गया। जब स्पेक्ट्रम एलॉट भी किया गया तो चीन से रिश्ते ख़राब होने के नाम पर बीएसएनएल को चीन से 4G उपकरण आयात करने से रोक दिया गया।
परिणामस्वरूप जिस बीएसएनएल को 2015 में देश के सभी निजी मोबाइल कंपनियों से पहले 4G सेवा शुरू करना था, वो 2022 में भी पूरे देश में अपना 4G सेवा शुरू नहीं कर पाया है। जबकि अब निजी मोबाइल कंपनियाँ 5G सेवा आरंभ करने की तैयारी में हैं।
उत्तरी अफ्रीकी देशों में डेटा सबसे सस्ता है
इंटरनेट क्रांति के बाद दुनिया के कई देशों में डेटा कीमतों में भारी कमी आई है. कीमतों की तुलना करने वाली एक ब्रितानी वेबसाइट के मुताबिक उत्तरी अफ्रीकी देशों में डेटा सबसे सस्ता है. जानिए, दुनिया के किन देशों में सबसे सस्ता और कहां डेटा सबसे महंगा है. (ये आंकड़ा साल 2021 की औसत कीमतों का है)