तबियत ठीक होने के कारण 21 नवंबर को अपने घर से कॉलेज के लिए निकला था
21 नवंबर की शाम से लापता युवक का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लापता युवक के परिजन संभावित ठिकानों व रिश्तेदारों के यहां काफ़ी खोजबीन की है। वहीं, शिकायत के आधार पर मामले की जांच में पुलिस जुटी है। मामला नगर थाना अंतर्गत अहरी मुहल्ला के हनुमान नगर वार्ड नंबर 20 स्थित गली नंबर दो का हैं। लापता युवक की पहचान रंजीत मेहता के 20 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई हैं। वैसे युवक का पैतृक गांव फेसर थाना अंतर्गत पिरौटा गांव पड़ता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त युवक गोपाल नारायण सिंह यूनिवर्सिटी एंड हॉस्पिटल जमुहार में बीएससी नर्सिंग का छात्र है। उक्त युवक यूनिवर्सिटी में ही रहकर पढ़ाई करता है। अचानक टायफाइड बुखार होने के कारण वह कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेकर घर आया था। तबियत ठीक होने के कारण 21 नवंबर को अपने घर से कॉलेज के लिए निकला था। तीन बजे शाम तक गाड़ी में बैठने तक परिजनों से बातचीत हुई।
इसके बाद परिजनों से उसका कोई संपर्क नही हुई हैं। ऐसे में परिजन काफी चिंतित है और थाने में गुमशुदगी का रिपोर्ट लिखाई है तथा पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है। इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण एवं फेसर थानाध्यक्ष डॉ. रामविलास प्रसाद यादव ने बताया कि लापता युवक के पिता के थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र को खोजबीन की मांग की हैं। पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।