बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर उसी के घर में फांसी लगाकर मार दिया गया था
उजियारपुर के माननीय विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार एवं गन्ना मंत्री आलोक कुमार मेहता जी सातनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 में मृतका के परिजनों से मिले।
विदित हो कि, विगत दिनों स्वेता कुमारी को कुछ लोगों द्धारा बलात्कार और उसकी निर्मम हत्या कर उसी के घर में फांसी लगाकर मार दिया गया था। स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार एवं गन्ना मंत्री आलोक कुमार मेहता जी पीड़ित परिवार से मिलने गए और सरकार द्धारा मिलने वाली सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिए।
निजी कोष से 20000 हजार पीड़ित परिवार को व्यवसाय हेतु और दो बच्चों की पढ़ाई हेतु 10000-10000 हजार बैंक खाता में दिया
उक्त मौके पर उन्होंने अपने निजी कोष से 20000 हजार रुपए पीड़ित परिवार के व्यवसाय करने हेतु और उनके दो बच्चों की पढ़ाई हेतु 10000-10000 हजार रुपए उनके बैंक खाता में भेजने हेतु अपने निजी सहायक को निर्देश दिया।
इस मौके पर मंत्री आलोक कुमार मेहता जी बोले कि- ”जो भी व्यक्ति इस घटना को अंजाम दिए हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और निर्दोष लोग को इसमें फंसाया भी नहीं जाए।” इस संबंध में उन्होंने जिला प्रशासन को दूरभाष पर सक्त निर्देश दिए गए हैं।
दुर्गा सप्तशती के दिन क्षेत्र की जनता- जनार्दन से मिलकर सभी को विजय दशमी की शुभकामनाएं दी
इसके पहले मंत्री आलोक कुमार मेहता जी मां दुर्गा सप्तशती के दर्शन हेतु उजियारपुर के सातनपुर, महीसारी, गांवपुर, महथी, लालूचोक, बिरनामा, अंगारघाट, चैता उतरी, चैता दक्षिणी, उजियारपुर बाजार स्थित सभी दुर्गा स्थानों में जाकर क्षेत्र की जनता- जनार्दन से मिलकर सभी लोगों को विजय दशमी की शुभकामनाएं दी थी।