Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

क्रांतिकारी नेता और पूर्व विधायक रामदेव वर्मा के मूर्ति अनावरण

जननेता कॉमरेड रामदेव वर्मा की ख्याति नि:संदेह बिहार प्रदेश और भारत देश स्तर पर रही है। आज कम्युनिस्ट के इस बड़े पुंज की प्रथम बरसी पर पतैलिया में सत्तारूढ़ दल के कई शीर्ष नेता पहुंचे।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भेजा अपना वीडियो संदेश

बिहार सरकार के मंत्री आलोक कुमार मेहता मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित थे माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने किया आदमकद प्रतिमा एल अनावरण किया। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भेजा अपना वीडियो संदेश।

सभा स्थल पर उपस्थित लोगों में दिवंगत पूर्व विधायक सह लोक लेखा समिति अध्यक्ष रामदेव वर्मा के प्रति सम्मान था। उनके सपनों को पूरा करने के संकल्प और देश से नफरत मिटाने का जज्बा दिख रहा था।

अपने संबोधन में मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि – “रामदेव वर्मा ने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नहीं किया। हम उनसे प्रेरणा लेने का काम करते रहेंगे।”

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि – “माफ़ीवीर सावरकर के जन्म दिन 28 मई को संसद के नए भवन का उद्घाटन, अम्बेदकर का संविधान बदलने की साज़िश की जा रही है।”

मौके पर पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, पूर्व सांसद अश्वमेध देवी, पूर्व विधायक मंजू प्रकाश, भाकपा माले के 11 विधायक समेत सीपीआई, राजद और जदयू के कई विधायक सहित कई शीर्ष नेता और हजारों कार्यकर्ता व आमजन मौजूद रहे।