बिलकिस बानो के बलात्कारियों को 15 अगस्त के दिन रिहाई किया जाना भाजपा के दोहरे चरित्र को दर्शाता है
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी एवं युवा राजद के मनोज यादव ने रेस विज्ञप्ति द्वारा संयुक्त बयान जारी कर कहा कि- गुजरात में बिलकिस बानो के बलात्कारियों को उम्र कैद की सजा कोर्ट ने दी थी जिसकी सजा अपराधी भुगत रहे थे।
15 अगस्त 20 22 को लाल किले के प्राची से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण और महिलाओं पर होने वाले उत्पीड़न एवं अत्याचार यों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कह रहे थे। बेटी बचाने की बात कर रहे थे, बेटी पढ़ाने की बात कर रहे थे। वही उसी दिन उन्हीं के प्रांत यानी गुजरात में गुजरात सरकार के द्वारा बिलकिस बानो के बलात्कारियों को उम्र कैद की सजा को माफ कर दिया जाता है।
उतना ही नहीं बिलकिस बानो के बलात्कारियों को जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी के लोगों के द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया यह भारतीय जनता पार्टी के दोहरे चरित्र का प्रमाण है। भारतीय जनता पार्टी बोलती कुछ है और करती कुछ है। माननीय नरेंद्र मोदी जी जो बोलते हैं, ठीक उसके विपरीत कार्य करते हैं।