भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे
प्रदेश जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कहा कि 2024 चुनाव में भाजपा 50 सीटों पर आ जाएगी, अगर सभी विपक्षी दल मिलकर चुनाव लड़ें और मैं इसी अभियान में लगा हुआ हूंl उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रदेश में सांप्रदायिक एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करेंगे, हम सभी को पंचायत स्तर पर पूरी सावधानी बरतनी है।
ललन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी तीन राज्यों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल है। अगले वर्ष हम राष्ट्रीय पार्टी बन जायेंगेl
प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में हुयी बैठक को पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि हमारी पार्टी तीन राज्यों में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल है, अगले वर्ष हम राष्ट्रीय पार्टी बन जायेंगेl देश महासचिव श्री मृत्युंजय कुमार सिंह ने विगत वर्ष के पार्टी द्वारा किये गए कार्यों का प्रतिवेदन कार्यकारिणी के समक्ष रखाl
प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक श्री मंजीत सिंह जी ने राजनैतिक प्रस्ताव प्रस्तुत किया, जिसे अनुसूचित जाती प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री संतोष कुमार निराला, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री लक्ष्मेश्वर राय, पूर्व मंत्री श्रीमती रंजू गीता, मंत्री श्री अशोक चौधरी, मंत्री श्री संजय झा, विधायक श्री अजय चौधरी, पूर्व मंत्री श्री मंगनी लाल मंडल, श्री गुलाम रसूल बलियावी, श्री सिया शरण ठाकुर सहित कार्यसमिति के अन्य सदस्यों के संबोधन के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गयाl बैठक को संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान पार्षद श्री उपेन्द्र कुशवाहा एवं मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी ने संबोधित कियाl