प्रतिरोध करनेवालों की गिरफ़्तारी रात में करने की रणनीति बनाई जा रही है
पटना के राजीवनगर और नेपालीनगर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। अहले सुबह से प्रशासन बुलडोजर लेकर वहां घरों को तोड़ रही है। जनता आक्रोशित है। प्रतिरोध करनेवालों की गिरफ़्तारी रात में करने की रणनीति बनाई जा रही है। इस हंगामें में सबसे पहले पहुंचने वाले नेता पप्पू यादव थे।
30 एकड़ में बने जिन घरों को सरकार अवैध कह रही है, उन घरों को बनवाने में सिस्टम की गलती ज्यादा है। इसलिए पहले सरकार अपनी गलती को सही करे और जनता से इस समस्या का समाधान बातचीत से निकाले।
बुलडोजर से लोकतंत्र को कुचला जा सकता है, लेकिन भरोसा नहीं पैदा किया जा सकता
सरकार को इस मामले का स्थायी हल निकालना चाहिए। बुलडोजर से लोकतंत्र को कुचला जा सकता है, लेकिन भरोसा नहीं पैदा किया जा सकता। इसलिए जनता की परेशानी को समझते हुए कोई फैसला लिया जाये तो बेहतर है।
आज पटना के राजीव नगर में जो भी हो रहा है इसका जिम्मेवार वहां का स्थानीय प्रशासन है जो प्रति कठा और प्रति तल्ला रुपया लेवी लेकर घर बनवाता रहा है। परिणाम में आज इस तरह का नौबत का सामना करना पड़ रहा है।
जिन घरों को सरकार अवैध कह रही है, घरों में बिजली, पानी, मकान टैक्स इतने सालों से कौन मुहैया करवा रहा है
इसमें पूरे सिस्टम का गलती है! सरकार अगर साल में एक बार भी अभियान चलाती तो आज यह घर अवैध जमीन पर नहीं बना होता! जब घर बन रहा था तब प्रशासन कहाँ थी? अवैध है तो बिजली, पानी, मकान टैक्स इतने सालों से चल रहा था अब ठेकेदारों को बेचना है।
सड़क से अतिक्रमण हटाते है 10 मिनट बाद फिर लग जाता है। …और अवैध वसूली भाई का धंधा मंदा नहीं होता। थाने से सवाल क्यों नही किया जाता। पटना के हर मुहल्ले में अतिक्रमण है क्यों नगर निगम कोई एक्शन नहीं लेता, सिर्फ टैक्स लेने के लिए नगर निगम है?