Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

उदयपुर कन्हैया हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस को पकड़वाकर राजसमंद के भीम विधानसभा क्षेत्र के निवासी किसान शक्ति सिंह जी और प्रहलाद सिंह जी ने जिस साहस और कर्तव्य परायणता का जो परिचय दिया, वह बेहद सराहनीय है। राजसमंद की सांसद और जयपुर की राजकुमारी दीया कुमारी ने 04-07-2022 को केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र लिखकर उन्हें राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाने के लिए अनुशंसा की है।

विदित हो कि, 28 जून, 2022 को उदयपुर में कन्हैया लाल जो कि टेलर का कार्य करते थे, की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी राज्य के पुलिस महकमे के लिए एक चैलेंज था।

राजकुमारी दीया कुमारी के संसदीय क्षेत्र राजसमंद के भीम क्षेत्र में उन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन इस कार्य को सम्पन्न कराने में भीम तहसील के लसानी गांव के दो युवकों कमशः श्री शक्ति सिंह और श्री प्रहलाद सिंह ने बहादुरी का परिचय दिया।

इन दोनों जांबाज युवकों ने जान की परवाह किये बिना भीम क्षेत्र में आए उन अपराधियों के हुलिये को पहचान कर उनकी रैकी करी और पल-पल की खबर स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी और बिना किसी डर के आवश्यकता पड़ने पर उन अपराधियों का पीछा करते हुए सामना भी किया और उन्हें पुलिस को पकड़वाया। इस संबंध में स्थानीय राजसमंद पुलिस अधीक्षक ने भी इनके द्वारा मदद किये जाने को स्वीकार किया। ·

गांव लसानी निवासी श्री शक्ति सिंह और श्री प्रहलाद सिंह ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए भी कन्हैयालाल हत्याकाण्ड के आरोपियों को पकड़ने के लिए जिस अदम्य साहस और सक्रियता का परिचय दिया, वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। इस साहसिक कार्य के लिए प्रोत्साहन स्वरूप यथोचित वीरता पुरस्कार ( Gallantry Award ) से सम्मानित किये जाने की अनुशंषा सांसद राजकुमारी दीया कुमारी ने किया है।