सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित थे
12 सितंबर 2022 को पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुलसीदास मेहता जी की चौथी पुण्यतिथि उनके सुपुत्र और वर्तमान राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री और गन्ना उद्योग विभाग के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता जी के सरकारी आवास पर मनाया गया, जहां सैकड़ों लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित थे।
पटना स्थित सरकारी आवास पर उपस्थित खास लोगों में दिवंगत तुलसीदास मेहता जी के सुपुत्र माननीय मंत्री आलोक कुमार मेहता जी एवं वरिष्ठ पत्रकार और ‘बेमिसाल मिसाल’ के संपादक मंजुल कुमार सिंह, राजद के युवा नेता एवं सिवान के राजद जिला अध्यक्ष इंजीनियर विपिन कुशवाहा के अलावे राजद के युवा नेता आनंद विक्रम सहित पटना, वैशाली, समस्तीपुर आदि से आए सैकड़ों लोग मौजूद थे। सभी लोगों ने तुलसीदास मेहता जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा स्वरूप नमन किया।
मेहता जी का लोकनायक जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर के साथ उनका निकट का संबंध था
उल्लेखनीय है कि, तुलसी दास मेहता जी पहली बार 1962 में सोश्लिस्ट पार्टी की टिकट पर विधायक बने। 1969 में पहली बार राज्य मंत्री बने थे। इसके बाद 1990 से 95 तक उर्जा मंत्री और 1995 से 2000 तक वन एवं पर्यावरण मंत्री बने। लोकनायक जय प्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर के साथ उनका निकट का संबंध था।
मेहता जी अपने मृदुभाषी स्वभाव और राजनीति में अपने उच्च आदर्शों के लिए सदैव जाने जाते रहे
स्व. तुलसी दास मेहता जी कुशल राजनेता के साथ ही प्रखर समाजवादी भी थे। स्व. मेहता जी अपने मृदुभाषी स्वभाव और राजनीति में अपने उच्च आदर्शों के लिए सदैव जाने जाते रहे। अपने लंबे राजनीतिक-सामाजिक जीवन में मेहता समाज के दबे, कुचले और कमजोर वर्गों से जुड़े रहे। तुलसी दास मेहता जी का जीवन सादगीपूर्ण था। वे आजीवन जन समस्याओं के प्रति गंभीर रहे।