इंद्रपुरी सिपारा में घायल बच्ची के परिवार को राजद विधायक रणविजय साहू के द्वारा पहुंचाई गई आर्थिक मदद
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बताया कि पिछले दिनों इंद्रपुरी सिपारा के रहने वाले गरीब परिवार के बच्ची जिसको अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था और जिसका इलाज हिमालय हॉस्पिटल मैं चल रहा था, उसे देखने के लिए एवं आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रणविजय साहू के द्वारा आज अस्पताल जाकर घायल बच्ची से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना।
इस क्रम में पीड़ित परिवार को एक मोटी रकम इलाज के लिए उसके माता के हाथ में दिया जिससे कि उस गरीब परिवार के बच्ची का इलाज ठीक ढंग से हो सके। अस्पताल में माननीय विधायक के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, मनोज यादव भी उपस्थित थे। इसके पहले घटित घटना के तत्काल बाद भी विधायक रणविजय साहू ने पीड़ित परिवाज से मिलकर उचित इलाज की व्यवस्था करवाई थी।