Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

इंद्रपुरी सिपारा में घायल बच्ची के परिवार को राजद विधायक रणविजय साहू के द्वारा पहुंचाई गई आर्थिक मदद

राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने बताया कि पिछले दिनों इंद्रपुरी सिपारा के रहने वाले गरीब परिवार के बच्ची जिसको अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था और जिसका इलाज हिमालय हॉस्पिटल मैं चल रहा था, उसे देखने के लिए एवं आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के विधायक रणविजय साहू के द्वारा आज अस्पताल जाकर घायल बच्ची से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना।

इस क्रम में पीड़ित परिवार को एक मोटी रकम इलाज के लिए उसके माता के हाथ में दिया जिससे कि उस गरीब परिवार के बच्ची का इलाज ठीक ढंग से हो सके। अस्पताल में माननीय विधायक के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, मनोज यादव भी उपस्थित थे। इसके पहले घटित घटना के तत्काल बाद भी विधायक रणविजय साहू ने पीड़ित परिवाज से मिलकर उचित इलाज की व्यवस्था करवाई थी।