शोसद के पटना जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने वार्ड नं. 16 में विभिन जगहों पर पशु-पक्षियों हेतु नाद और पानी की व्यवस्था की
आज 16 मई बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर करूणा, मैत्री के संदेश का अनुसरण करते हुए अखिलेश कुमार पटना जिला अध्यक्ष, शोसद के नेतृत्व में वार्ड नं. 16 में विभिन जगहों पर पशु-पक्षियों के लिए पानी हेतु नाद की व्यवस्था की गई।
महात्मा बुद्ध के संदेश का वर्णन करते हुए उपस्थित लोगों से उनका अनुसरण करने की अपील की
सर्वप्रथम अखिलेश कुमार ने महात्मा बुद्ध के संदेश का वर्णन करते हुए उपस्थित लोगों से उनका अनुसरण करने की अपील की तथा पर्यावरण संतुलन में पशु-पक्षियों की भूमिका का उल्लेख किया और पानी के अभाव में पशु-पक्षियों की हो रही मौत का भी जिक्र किया।
इस गंभीर समस्या पर ध्यान आकृष्ट करते हुए पुरानी जक्कनपुर, रामदयाल पथ (अम्बेदकर प्रतिमा), रामलखन महतो फ्लैट, डीवीसी चौराहा, राजपूताना यारपुर, नौरंगी स्कूल, सरिस्ताबाद प्रोफेसर का लोनी में नाद की व्यवस्था की गई ताकि पानी के लिए पशु-पक्षियों को व्याकुल न होना पड़े।
अखिलेश कुमार के इस सामाजिक काम की लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा स्वागत किया
अखिलेश कुमार ने मुहल्ले के लोगों को पानी भरने की जिम्मेवारी का आभास कराते हुए वार्ड की अन्य समस्याओं के निराकरण की बात भी की। अखिलेश कुमार, जो इस वार्ड के भावी वार्ड पार्षद प्रत्याशी भी हैं, के इस सामाजिक काम की लोगों ने भूरि- भूरि प्रशंसा की और सभी जगहों पर उनका भरपूर स्वागत किया गया।
अखिलेश कुमार जी द्वारा जक्कनपुर में निःशुल्क राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है
विदित हो कि, शोषित समाज दल के केन्द्रीय कार्यालय पुराना जक्कनपुर में अखिलेश कुमार जी द्वारा निःशुल्क राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है, जिसका फायदा आम जन को मिल रहा है।
सरकार की बहुत सारी योजनाएं होती है लेकिन वह योजनाएं आम जनमानस तक बहुत कम ही पहुंच पाती है। अखिलेश कुमार जी का उद्देश्य है कि उन सभी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिले।
इसी के तहत आज वार्ड 16 जक्कनपुर स्थित अखिलेश कुमार जी के ऑफिस में लोगों को दवा की जरूरत के अनुसार नि:शुल्क जांच, नि:शुल्क दवा और परामर्श दिया जाता है। …तो आइए आप भी इन सुविधाओं का लाभ उठाइए…!
रिपोर्ट : संजय श्याम