Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

ताईवानी ‘बुद्धिस्ट शु ची चैरिटी फाउंडेशन’ दुनिया के 128 देशों में काम कर रहा है

Taiwan के 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता से उनके कार्यालय कक्ष में जाकर मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में ताईवानी ‘बुद्धिस्ट शु ची चैरिटी फाउंडेशन’ के सदस्य थे जो गरीब लोगों का घर बनाकर और उसमें नागरिक सुविधाओं को जोड़कर उपलब्ध कराते हैं। फिलहाल य़ह संगठन दुनिया के 128 देशों में काम कर रहा है।

संगठन ने 2001 में गुजरात के भुज में आए महा विनाशक भूकंप में काफी काम किया था और 227 स्थाई घर बनाकर दिया था

संगठन ने 2001 में गुजरात के भुज में आए महा विनाशक भूकंप में काफी काम किया था और 227 स्थाई घर बनाकर दिया था। इधर कोरोना के दौरान इस संगठन ने देश के 26 राज्यों में मुफ्त में मास्क बांटने, मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने से लेकर oxygen प्लांट लगाने तक का काम किया है।

संगठन, बिहार में चल रहे ऑपरेशन ‘अभियान बसेरा’ के तहत गरीबों को घर, स्कूल, अस्पताल, कम्यूनिटी सेंटर आदि बनाकर देगा

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मिलकर इस संगठन के सदस्यों ने बिहार में चल रहे ऑपरेशन अभियान बसेरा की जानकारी हासिल की। प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चाहते हैं कि बिहार सरकार उन्हें जमीन उपलब्ध कराए ताकि वो गरीबों को घर, स्कूल, अस्पताल, ड्रेनेज, पानी टंकी और कम्यूनिटी सेंटर बनाकर दे सके।

‘अभियान बसेरा’ के तहत महादलित, दलित और पिछड़ा वर्ग के उन लोगों को वास भूमि दी जाती है जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है

उल्लेखनीय है कि, ‘अभियान बसेरा’ के अंतर्गत राज्य सरकार वास भूमि विहीन लोगों को वास हेतु 5 डिसमिस तक भूमि उपलब्ध कराती है। फिलहाल 31 मार्च 24 तक क़रीब 22000 गरीबों को वास हेतु जमीन देने का विभाग ने लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। इस अभियान के तहत महा dalit, dalit और पिछड़ा वर्ग के उन लोगों को सरकार द्वारा वास भूमि दी जाती है जिनके पास घर बनाने के लिए जमीन का टुकड़ा नहीं है।

बुद्धिस्ट संगठन होने के कारण वो बोध गया, राजगीर और नालंदा जैसे शहरों में पहले काम करना चाहते हैं

बुद्धिस्ट शु ची चैरिटी के इंडिया हेड श्री प्रवीण भलेसेन ने कहा कि उनका संगठन सरकार का सहयोग चाहता है ताकि गरीब लोगों को घर बनाकर दिया जा सके। बुद्धिस्ट संगठन होने के कारण वो बोध गया, राजगीर और नालंदा जैसे शहरों में पहले काम करना चाहते हैं। बोध गया के silonja में पिछले दिनों गरीबों की झुग्गी जल गई। 160 घर के लोग गृह विहीन हो गये हैं। इनमें से 40 परिवारों के पास सरकारी पर्चा है। फिलहाल उन्हें सूखा राशन एवं सहित जरूरी सामग्री उपलब्ध करायी गई है। अगर सरकार चाहे तो सभी 160 परिवारों को घर बनाकर देने के लिए संगठन उत्सुक है।

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने आश्वासन दिया कि वो हरेक पहलू का अध्ययन करके उचित निर्णय लेंगे। विभाग चाहता है कि सरकार गरीबों को जमीन और आवास दे। इस काम में सहयोग देने वालों का हम स्वागत करेंगे। गया के silonja के बारे में भी 1 माह में निर्णय ले लिया जाएगा।

बुद्धिस्ट नन चेंग एन इस संगठन की मुखिया हैं। य़ह संगठन 128 देशों में आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, कल्चर आदि के लिए कार्य कर रहा है। चेंग एन को एशिया का मदर टेरेसा कहा जाता है।