Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

बिहार के लिए आज बेहद गौरव का दिन रहा जब नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक शानदार समारोह में महामहिम राष्ट्रपति महोदया द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों को भूमि सम्मान से सम्मानित किया गया। इस सम्मान को विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, निदेशक भू अभिलेख एवं परिमाप सह सचिव श्री जय सिंह और आईटी प्रबंधक श्री आनंद शंकर ने प्राप्त किया।

इस पुरस्कार के लिए 9 राज्यों के 68 जिलों का चयन किया गया था

इसके अलावा 5 चयनित जिलों के 3-3 पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रपति के हाथों इस सम्मान को प्राप्त किया। इसमें उन जिलों के समाहर्ता और अपर समाहर्ता शामिल थे। इस पुरस्कार के लिए 9 राज्यों के 68 जिलों का चयन किया गया था। इसमें बिहार के 5 जिले शामिल हैं।

इस मौके पर अपने संबोधन में राष्ट्रपति महोदया ने बताया कि खानदानी संपति का बंटवारा आपसी सहमति से घर में आसानी से हो जाता है किंतु काफी अधिक पैसा लगने की वजह से आमलोग इसे निबंधित नहीं करा पाते हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार में काफी पहले ही बंटवारे को निबंधित करने की व्यवस्था लागू है और इसके लिए मात्र 100 रुपये का शुल्क देना पड़ता है। इसमें 50 रुपया का स्टाम्प ड्यूटी और 50 का registration fee लगता है।

एक पारदर्शी भू प्रबंधन प्रणाली विकसित करने के इस काम का कार्यान्वयन भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा कराया जा रहा है। निदेशालय से इस कार्यक्रम में प्रशाखा पदाधिकारी श्री अंबु नाथ वर्मा, सहायक श्री विजय साम्राज्य, श्री संतोष कुमार और सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार और श्री सुधीर ओंकारा ने हिस्सा लिया।

अवार्ड प्राप्त करने वालों में नोखा के आनंद शंकर भी

नोखा के रहने वाले श्री आनंद शंकर विगत 12 साल से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार में आई0 टी0 प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। वे भी भूमि संसाधन विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित भूमि सम्मान कार्यक्रम अंतर्गत बिहार राज्य को मिलने वाले अवार्ड को प्राप्त करने वाले पदाधिकारियों के टीम में शामिल हैं। यह अवार्ड विभाग को आई0 टी0 के क्षेत्र में किये गए बेहतरीन कार्यों के लिए मिला है।