Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak


थाईलैंड के पटाया शहर में आयोजित मिसेज इंडिया माई आइडेंटिटी 2022 के विजेता का खिताब मिर्जापुर की वैशाली वर्मा (कुशवाहा ) ने अपने नाम किया

मिसेज इंडिया माई आइडेंटिटी 2022 की प्रतियोगिता का खिताब मिर्जापुर की वैशाली वर्मा ने जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 19 दिसंबर को थाईलैंड के पटाया शहर में हुआ। इसमें 24 राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही वैशाली वर्मा (Vaishali Verma) को तीन राउंड के कड़े मुकाबले में 19 दिसंबर की रात विजेता का क्राउन हासिल हुआ। मिसेज इंडिया माई आइडेंटिटी 2022 के विजेता का खिताब वैशाली वर्मा ने अपने नाम किया। निशा प्रधान दूसरे व नरपिंदर कौर तीसरे स्थान पर रहीं।

वैशाली चुनार के उस्मानपुर की रहने वाली हैं। वैशाली की माता मंजू लता सेवानिवृत्त स्टाफ नर्स हैं। वहीं पिता सुभाष चंद्र किसान हैं। वैशाली वर्मा (Vaishali Verma) ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से 2014 में मास्टर इन डाइटिशन करने के बाद दिल्ली का रुख किया। वर्तमान समय में वह दिल्ली के द्वारका में मणिपाल हॉस्पिटल में हेड डाइटिशियन के रूप में कार्यरत हैं।

विदित हो कि, चंदौली जिले के मझवार खास गांव निवासी सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार सुदर्शन कुशवाहा की पुत्रवधू हैं। वैशाली के पति विनय कुशवाहा रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं। वैशाली अपनी उपलब्धि में अपने ससुराल, मायका और पति का योगदान मान रही है। वैशाली वर्मा (Vaishali Verma) के पति विनय कुशवाहा ने इंटरनेट पर इस प्रतियोगिता के बारे में देखा और इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी भी कराई।

वैशाली के अनुसार, प्रतियोगिता के दौरान साड़ी, प्रेजेंटेशन एवं कल्चर राउंड आदि में कड़ा मुकाबला रहा। इसमें 10 प्रतियोगियों को चुना गया। आखिरी प्रश्नोत्तरी राउंड में मुझे विजेता घोषित किया गया। वही निशा प्रधान दूसरे व नरिंदर कौर तीसरे स्थान पर रही।

रिशु कुशवाहा Miss Bihar subtitle winner बनीं

मिस बिहार के ख़िताब भी कुशवाहा समाज की बेटी रिशु सिंह कुशवाहा ने जीता।