Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

औरंगाबाद जिले में दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने सुजीत मेहता और चंदन मेहता को गोली मार दी , जिसमें सुजीत मेहता की मौत हो गई। वहीं चंदन मेहता को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद PMCH रेफर कर दिया।

मृतक सुजीत मेहता और चंदन मेहता दधपा निवासी हैं। अपराधियों ने सुजीत मेहता के सीने में दो गोली दागी है और चंदन को भी बचाने के क्रम में दो गोली मारी गई। गोली की आवाज सुनकर जबतक ग्रामीण नदी के तरफ दौड़ते तब तक अपराधी घटनास्थल से घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

ग्रामीणों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद शहर के एक निजी क्लीनिक लाया। मगर दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल में लाने के बाद चिकित्सक ने सुजीत मेहता को मृत घोषित कर दिया। सुजीत मेहता के मौत की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई और सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

विदित हो कि, सुजीत मेहता जिला परिषद क्षेत्र संख्या 24 की पूर्व पार्षद सुमन देवी के पति हैं और उनके ऊपर अंबा के कद्दावर नेता मुन्ना सिंह की हत्या का आरोप भी है। जब सुजीत मेहता जेल में थे, तब उनके पिता की भी हत्या कर दी गई थी।

बताया जाता है कि सुजीत मेहता अपनी बाइक से चंदन के साथ बाजार जा रहे थे और जैसे में वह बतरे नदी स्थित पुल पर पहुंचे पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने फायर झोंक दी। इस दौरान सुजीत मेहता को बचाने के चलते चंदन मेहता को भी गोली मार दी। सुजीत मेहता की हत्या किसने की इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।