Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

चार राज्यों के चुनाव (Assembly Elections Results) में बीजेपी की आंधी तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दी है। कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में आती नहीं दिखी। तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है। MP और छत्तीसगढ़ दोनों में ही कांग्रेस को विश्वास था या कहें कि अति-आत्मविश्वासी हो गई थी, लेकिन जनता ने जहां MP में इनकंबेसी को नकार दिया, वहीं भूपेश बघेल के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर साफ नज़र आई। केंद्रीय मंत्रियों ने जीत का श्रेय पीएम मोदी और उनके जनहित के कार्यों को दिया है।

मध्य प्रदेश की 230 (बहुमत का आंकड़ा 116), राजस्थान की 200 में 199 (बहुमत का आंकड़ा 100), छत्तीसगढ़ की 90 सीटें (बहुमत का आंकड़ा 46) और तेलंगाना की 119 सीटों (बहुमत का आंकड़ा 60) पर फैसला आ रहा है। मिज़ोरम की गिनती 4 दिसम्बर पर टाल दी गई है। राजस्‍थान, छत्तीसगढ़ और मध्‍य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है, वहीं तेलंगाना में बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा मुकाबले में है।

पीएम मोदी बोले- जनता जनार्दन को नमन

चुनाव नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है। मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे।

राहुल गांधी ने स्वीकारी हार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव नतीजों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

किन-किन राज्यों में और कब चुनाव कराए गए?

मिजोरम में सभी 40 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हुआ। मिजोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना तिथि: 4 दिसम्बर, 2023 है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 सीटों पर 7 नवंबर, जबकि दूसरे चरण में 70 सीटों पर  17 नवंबर वोट डाले गए। इसी के साथ मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ। इसके बाद राजस्थान में 200 सीटों पर 25 नवंबर को लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वहीं, तेलंगाना में 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोट डाले गए।