नगर निकाय चुनाव में 10 और 20 अक्टूबर के मतदान पर रोक
नगर निकाय चुनाव बिहार पर कोर्ट ने लगाई रोक। वजह obc आरक्षण..! बिहार में नगर निकाय का चुनाव होने वाला है। पहला चरण का मतदान 10 अक्टूबर को है। लेकिन ओबीसी आरक्षण के लिये किसी ने याचिका माननीय न्यायालय में लगाया था, कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के अनुसार “triple test” का पालन नहीं किया है।
आज न्यायालय में सुनवाई के फैसले में फिलहाल EBC आरक्षित सीटों का चुनाव रोकने का फैसला किया है। कहा गया है कि EBC आरक्षित सीटों को जनरल में बदलकर नोटिफिकेशन करे, क्योंकि सरकार ने ट्रिपल टेस्ट का पालन नहीं किया है।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार राज्य स्थानीय निकायों के चुनाव में OBC को आरक्षण देने के लिए “TRIPLE TEST” करे। बिना इसके राज्य नगर निकाय या पंचायती राज के चुनाव में OBC को आरक्षण नहीं दे सकती है।
TRIPLE TEST में राज्य एक विशेष आयोग का गठन करे ताकि वास्तविक पिछड़े लोगों की पहचान हो सके। इसमें यह मूल्यांकन हो कि आरक्षण से उसे कितना लाभ हो सकेगा। जिसके लिए आरक्षण मिलेगा उसे इसकी आवश्यकता है भी की नही..?
उसके बाद दूसरे चरण में आरक्षण प्रतिशत को विभाजित करने की प्रक्रिया होती है। जिससे किसी के साथ भेदभाव न हो और शिकायत किसी को नहीं हो।
तीसरे चरण में आरक्षण को इस तरह से बंटवारा किया जाय कि आरक्षण की अधिकतम सीमा किसी भी तरह से 50% से ज्यादा न हो। यही है ट्रिपल टेस्ट। कोर्ट का मानना है कि बिहार सरकार ने इसका पालन नहीं किया।
इसीलिए फिलहाल चुनाव टलता दिख रहा है। शायद EBC सीटों को जनरल में परिवर्तन कर दिया जा सकता है। यही कारण से चुनाव के तारीख में बदलाव भी संभव है।
मेयर पद का आरक्षण
आरा – अनारक्षित – महिला
कटिहार – अनारक्षित – महिला
गया – एससी – महिला और पुरुष कोई भी
छपरा – अनारक्षित- महिला और पुरुष कोई भी
दरभंगा – अनारक्षित – महिला
पटना – अनारक्षित – महिला
पूर्णिया – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
बेगूसराय – अनारक्षित – महिला
बेतिया – अनारक्षित – महिला
बिहारशरीफ – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
भागलपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला
मुंगेर – अनारक्षित -महिला और पुरुष कोई भी
मुजफ्फरपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
मधुबनी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
मोतिहारी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
समस्तीपुर – एससी – महिला
सहरसा – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
सासाराम – अनारक्षित – महिला
सीतामढ़ी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
डिप्टी मेयर पद का आरक्षण
आरा – अनारक्षित – महिला
कटिहार – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
गया – एससी – महिला
छपरा – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
दरभंगा – अनारक्षित – महिला
पटना – अति पिछड़ा वर्ग – महिला
पूर्णिया – अनारक्षित – महिला
बेगूसराय – अनारक्षित – महिला
बेतिया – अनारक्षित – महिला
बिहारशरीफ – अनारक्षित – महिला
भागलपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
मुंगेर – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
मुजफ्फरपुर – अति पिछड़ा वर्ग – महिला और पुरुष कोई भी
मधुबनी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
मोतिहारी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
समस्तीपुर – एससी – महिला और पुरुष कोई भी
सहरसा – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी
सासाराम – अनारक्षित – महिला
सीतामढ़ी – अनारक्षित – महिला और पुरुष कोई भी