वार्ड नंबर 16 बैजनाथ मार्ग पुरानी जक्कनपुर में नाला उड़ाही का कार्य हुआ ही नहीं है
यह ऊपर का फ़ोटो वार्ड नंबर 16 बैजनाथ मार्ग पुरानी जक्कनपुर राम लखन महतो फ्लैट का है जो पहली बरसात में ही पानी से पूरा भर गया है। नाला से पानी नहीं निकल रहा है। मालूम पड़ता है की नाला उड़ाही का कार्य हुआ ही नहीं है। सिर्फ और सिर्फ कागज पर खानापूर्ति किया गया है जिसका कोई वीडियो भी नहीं बना होगा और ना इसकी कोई जांच होगी। इसका पोल पहली बरसात में ही खुल रहा है। अब इसे छिपाने के लिए डीजल पंप द्वारा पानी का निकासी किया जा रहा है, जो जनता पर दोहरा भार पड़ने वाला है।
नाला उड़ाही का काम सही समय पर हो गया रहता तो यह नौबत आज देखने को नहीं मिलता
ऊपर यह दूसरा फ़ोटो जो देख रहे हैं, यह पुरानी जक्कनपुर शोषित समाज दल केंद्रीय कार्यालय के ठीक सामने का है जो बरसात के मौसम में ओवरफ्लो करने लगा है जिससे अंदर की गंदगी रोड पर बिखरा पड़ी है। पुराना मुहावरा है की नर्स से पेट नहीं छुपता है। वह आज सच देखने को मिल रहा है। अगर नाला उड़ाही का काम सही समय पर हो गया रहता तो यह नौबत आज देखने को नहीं मिलता। नाला उड़ाही वास्तव में हुआ ही नहीं है।