Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

उदयपुर की घटना के बाद सेलेक्टिव चुप्पी रखी गई तो ये बहुत ही ख़तरनाक होगा

उदयपुर की घटना ने साबित कर दिया अभी ये देश लम्बे समय धर्मिक पिच पर बल्लेबाजी करेगा। यह घटना घोर निंदनीय है। धार्मिक कट्टरता पर टीवी डिबेट से अब नृशंस हत्याएं होने लगी है। राजस्थान में दो कठमुल्लों ने एक दर्जी की गला रेत कर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी।

अब हत्यारे छुरा लहराकर PM मोदी को भी धमकी दे रहे। इन लोगों ने हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के द्वारा टाइम्स नाऊ पर मोहम्मद साहब को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। दुनिया के किसी भी धर्म मे हिंसा को या अभद्र टिप्पणी को जायज नहीं ठहराया जा सकता। इंसानों से भगवानहैं, नबी हैं।

उदयपुर की घटना बेहद डरावनी है। इस पर गंदी राजनीति नहीं होगी। उम्मीद है कि नूपुर शर्मा की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। हत्या के बाद उदयपुर के दोनों हत्यारे गिरफ्तार हो चुके हैं! अब कौन इस हत्या को जायज़ बताएगा?

कन्हैया लाल का कत्ल करने के बाद जैसे नबी के नाम पर हत्यारे इसे सोशल मीडिया पर जायज़ ठहरा रहे हैं, वह अपराध नहीं आतंकवाद की है। इस घटना पर यदि सेलेक्टिव चुप्पी रखी गई तो ये बहुत ही ख़तरनाक होगा, जिसकी विभीषिका सबको भुगतनी होगी।

हत्यारों ने आतंकी स्टाइल में जारी किया वीडियो

वीभत्स मर्डर के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। पूरे शहर में भारी पुलिसबल तैनात है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा- ”हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।” बता दें, हत्या करने के बाद दरिंदों ने वीडियो भी जारी किया है। आतंकी संगठनों की तरह इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हुए दिख रहे हैं।

वीडियो में दो हत्यारे हथियार दिखाते हुए PM मोदी तक को चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। बेबाक मीडिया नेटवर्क अपील करता है कि वीडियो को कहीं शेयर ना करें। माहौल किसी भी सूरत में खराब ना हो, पूरी तरह से शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करके एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।