Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

This image has an empty alt attribute; its file name is photo_2022-05-01_14-16-15-1-1024x768.jpg
चुनाव में मौकापरस्तों से सावधानी बरतते हुए बेहतर विकल्प चुनने का प्रयास होना चाहिए

चुनाव के समय सामाजिक कार्यकर्ता के नाम पर तरह-तरह के मौकापरस्त सामने नजर आने लगते हैं। ईमानदार, संघर्षशील आदि की बात करने वाले ऐसे चुनावबाज कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाने वाले साबित होते हैं। मौकापरस्तों से सावधानी बरतते हुए हम सबों को बेहतर विकल्प चुनने का प्रयास करना है।

पटना नगर निगम में कुल 72 वार्ड है। …और हर वार्ड के निवासी चाहते हैं कि हमारा वार्ड पूरे नगर निगम में सबसे बेहतर वार्ड बने। लेकिन, सवाल है कि कैसे बने? इसके लिए हमारे वार्ड की सड़कें अच्छी होनी चाहिए। नाली-गली का समुचित प्रबंध होना चाहिए। उम्दा स्तर की सफाई होनी चाहिए। रोशनी का सुंदर इंतजाम होना चाहिए। शिक्षा स्वास्थ्य की सहुलियत होनी चाहिए।

This image has an empty alt attribute; its file name is photo_2022-05-01_14-15-46-2.jpg

जो भी विकास का काम हो, उसमें पूर्ण पारदर्शिता होनी चाहिए तथा काम में गुणवत्ता दिखाई पड़नी चाहिए। विभिन्न मदों में हम टैक्स अदा करते है, जिसके परिणाम स्वरूप हमें इन सुविधाओं को प्राप्त करना हमारा अधिकार बनता है। दुखद स्थिति यह है कि हर वार्ड घोर समस्याओं से घिरा हुआ है।

सड़कें अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही हैं, नाली-गली के काम में एक तो मनमानीपन होते रहा है और दूसरे उसकी गुणवता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। जो काम सामूहिक स्तर पर होना चाहिए था वह व्यक्तिगत तौर पर चल रहा है। कई क्षेत्रों में सोलिंग के काम में घोर अनियमितता बरती गई है।

This image has an empty alt attribute; its file name is photo_2022-05-01_14-16-20-1-1024x577.jpg
पटना के कई वार्डों में राशन कार्ड बनाने में मौजूदा प्रतिनिधि की कोई रूचि नहीं है

इतना ही नहीं; सीमेन्ट-छङ-ईंट-बालू सबों का स्तर काफी खराब रहा है। …यानी लूट का बाजार गर्म रहा है। लूट, छूट, भोग की नीति प्रभावी रही है। ऐसे में जनता की बदहाली पर दुख होता है। सिर्फ यही नहीं, महंगाई के इस दौर में गरीबों के लिए जन वितरण प्रणाली काफी राहत देनेवाली योजना है। पटना के कई वार्डों में राशन कार्ड बनाने में मौजूदा प्रतिनिधि की कोई रूचि नहीं रही है जिसके कारण एक बडी आबादी इस योजना के लाभ से वंचित है।

किसी भी समाज की उन्नति का उच्च पैमाना होता है- शिक्षा व स्वास्थ्य की सुदृढ व्यवस्था। पर अपना वार्ड शिक्षा व स्वास्थ्य की बदतर हालत से लगातार पीछे जा रहा है जिसपर जन-प्रतिनिधियों को गंभीरता से सोचने की जरूरत है। सरकार की बहुत सारी योजनाएं होती है लेकिन वह योजनाएं आम जनमानस तक बहुत कम ही पहुंच पाती है।

This image has an empty alt attribute; its file name is photo_2022-05-01_14-17-07-1024x768.jpg
वार्ड 16 स्थित जक्कनपुर के ऑफिस में लोगों से जुड़ी समस्या को सुनना और निदान करना अखिलेश कुमार का प्रथम उद्देश्य है

जन-प्रतिनिधि नहीं होते हुए भी वार्ड नम्बर 16 के समाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार का उद्देश्य है कि उन सभी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिले। वार्ड 16 स्थित जक्कनपुर के ऑफिस में लोगों से जुड़ी छोटी-बड़ी समस्या को सुनना और उसके निदान के लिए अग्रसर रहना ही अखिलेश कुमार का प्रथम उद्देश्य है।

अखिलेश कुमार जी का कहना है- ”वार्ड नं. 16 से मेरा पुराना नाता है तथा हर सकारात्मक-सामाजिक गतिविधियों में मेरी लगातार साझेदारी रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब मैं समाज के बीच में बैठकर लोगों की समस्याओं से रूबरु न होता हूँ, उनके निराकरण में अपनी सक्रिय भूमिका अदा न करता हूँ, संवाद का आदान-प्रदान न करता हूँ।”

This image has an empty alt attribute; its file name is photo_2022-05-01_14-17-14-1024x768.jpg
यह समय चुनौती के साथ महत्वपूर्ण भी है

”मैं अपने वार्ड की हर प्रकार से बेहतरी के उपायों पर निरंतर काम कर रहा हूँ। खुद की तथा तमाम लोगों की बुराइयों को दूर कर एक सुखद और सफल जीवन के लिए हर वक्त आपके समक्ष हाजिर हूं। यह समय चुनौती के साथ महत्वपूर्ण भी है। इस चुनौती को स्वीकार करते हुए आप हमें इस वार्ड की जिम्मेवारी सौंपकर काम करने का अवसर दें। अभी तक आपने जिस प्रकार का निराशापूर्ण जीवन जिया है उसे दूर करने का समय आ गया है।”

”मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि हर कसौटी पर खरा उतरूंगा। आप सबों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का मेरा संकल्प पूरा हो, इसी आशा और विश्वास के साथ यह अपील लेकर आपकी अदालत में हाजिर हूं। आप सबों के सहयोग और निर्देशन का प्रार्थी हूँ। मैंने अपने मिशन में इन दोनों योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर स्थान दिया है।”

पुराना जक्कनपुर में शहीद जगदेव सभा कक्ष को आम जन के उत्सव/समारोह के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है

”सभी वर्गों के हित को ध्यान रखते हुए सामुदायिक भवन के निर्माण में भी मेरी रुचि है ताकि हम सब इसका उचित उपयोग कर लाभ उठा सकें। फिलहाल मैंने अपने मकान पुराना जक्कनपुर में अवस्थित शहीद जगदेव सभा कक्ष को आम जन के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया है, जिसका उपयोग किसी भी उत्सव / समारोह के लिए किया जा सकता है।”

साथ ही, आज 1 मई से प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 10 बजे तक निःशुल्क परामर्श/ईलाज की व्यवस्था कर रहा हूँ, जिसमें शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ० ओमप्रकाश चौधरी ( एम.बी.बी.एस ) अपनी नियमित सेवा देंगे। वार्ड के प्रत्येक गली में डीडीटी वगैरह का छिड़काव कर सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा पशुओं के लिए जगह-जगह नाद में पानी की व्यवस्था करने की मेरी योजना है। ”

This image has an empty alt attribute; its file name is photo_2022-05-01_14-17-21-1024x768.jpg
अखिलेश कुमार जी द्वारा जक्कनपुर में निःशुल्क राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है

”शोषित समाज दल के केन्द्रीय कार्यालय पुराना जक्कनपुर में मेरे द्वारा निःशुल्क राशन कार्ड, वोटर कार्ड, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए ऑनलाईन आवेदन की व्यवस्था की गई है, जिसका फायदा आम जन को मिल रहा है। सरकार की बहुत सारी योजनाएं होती है लेकिन वह योजनाएं आम जनमानस तक बहुत कम ही पहुंच पाती है।”

अखिलेश कुमार जी का उद्देश्य है कि उन सभी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिले इसी के तहत आज वार्ड 16 जक्कनपुर स्थित अखिलेश कुमार जी के ऑफिस में लोगों को दवा की जरूरत के अनुसार नि:शुल्क दवा और परामर्श दिया जाता है। इसके साथ ही प्रतिदिन अखिलेश कुमार के ऑफिस में नि:शुल्क जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। …तो आइए और इस सुविधा का लाभ उठाइए…..

This image has an empty alt attribute; its file name is IMG_0092-1024x683.jpg