Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak


चुनाव से पहले ही बिखरने लगा प्रशांत किशोर का कुनबा

कई बड़े नेता जन सुराज पार्टी से किनारा करने लगे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव और पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने भी अचानक इस्तीफा दे दिया है। दोनों नेताओं ने जन सुराज पार्टी की कोर कमिटी से अपना इस्तीफा दे दिया है।

क्या बोले देवेंद्र यादव ?

पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने जन सुराज पार्टी की कोर कमिटी से इस्तीफा देने की वजह नहीं बताई नहीं है। कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती के नाम लिखे अपने त्याग पत्र में उन्होंने लिखा, ‘मैं अपरिहार्य कारणों से आपके 125 सदस्यीय राज्य कोर कमिटी से स्वेच्छा से त्याग पत्र देता हूं।’

मोनाजिर हसन ने क्यों दिया इस्तीफा ?

पूर्व सांसद मोनाजिर हसन ने भी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा है। उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा, ‘सूत्रों से ज्ञात हुआ कि जन सुराज ने राज्यस्तर पर 125 अथवा 151 लोगों की कोर कमिटी के गठन किया है। इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद लेकिन अपरिहार्य कारणों से मैं इस कोर कमिटी में नहीं रहूंगा और हमारा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।’ हालांकि उन्होंने अभी पार्टी नहीं छोड़ने का फैसला किया।

उपचुनाव में मिली करारी शिकस्त

हालिया बिहार विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज पार्टी को सभी चारों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। रामगढ़, तरारी और बेलागंज में पार्टी प्रत्याशियों को करारी शिकस्त मिली। हालांकि, इमामगंज में उनके कैंडिडेट को ठीक-ठाक वोट मिले। वहीं तिरहुत विधान परिषद उपचुनाव में प्रशांत किशोर के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर रहे हैं।