Bebaak Media Network

Created with Fabric.js 5.2.4

Bebaak Media Network

Hamari Aawaj Aap Tak

बिहार की 40 सीटों पर सात चरणों में चुनाव

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से पहले फेज ( 19 अप्रैल ) में 4 सीटों पर चुनाव वोट डाले जाएंगे। दूसरा फेज ( 26 अप्रैल ) 5 सीट, तीसरा चरण ( 7 मई ) 5 सीट, चौथा चरण ( 13 मई ) 5 सीट, पांचवां सीट ( 20 मई ) 5 सीट, छठा चरण ( 25 मई ) 8 सीट और सातवे चरण ( 1 जून ) को 8 सीटों पर वोटिंग होगी।

नतीजों की घोषणा 4 जून को होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दोनों चुनाव आयुक्तों – ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ शनिवार को नई दिल्ली में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार इस बार देश में लोकसभा के चुनाव सात चरणों में होंगे। आपको बता दें कि 2019 का पिछला लोकसभा चुनाव भी देश में सात चरणों में ही हुआ था।

बिहार में मतदाताओं की संख्या

बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश में कुल 7 करोड़ 64 लाख मतदाता हैं। इनमें से 29 लाख पुरुष मतदाता और 3 करोड़ 64 लाख महिला मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में 9.26 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 ( फेज वाइज ) तारीख सीट

पहला चरण 19 अप्रैल औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई

दूसरा चरण 26 अप्रैल किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

तीसरा चरण 07 मई झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया

चौथा चरण 13 मई दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

पांचवां चरण 20 मई सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर

छठा चरण 25 मई वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज

सातवां चरण 1 जून नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद